Instagram Reel को फ़ोन की Gallery में online कैसे Download करे ? Instagram Reels video download by link
Instagram Reels video download by link नमस्कार दोस्तों Knowledge Partner के ब्लॉग पोस्ट में आपका फिर से बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों आप सभी टिक टॉक के बारे में तो जानते ही होंगे India में Tik Tok बैन होने के बाद बहुत सरे companies ने टिक टोक जैसे ही वीडियो अपलोड करने के App बनाये, Instagram ने अपनी एप्लीकेशन में एक reels का फीचर जोड़ दिया ।
.

.
इस आर्टिकल में हम आपको बातएंगे की Instagram reel क्या है और आप कैसे अपना पसंदीदा reel को बिना किसे अप्प को डौन्लोड किये सीधे अपने फ़ोन की गैलरी में सेव कर सकते है और ऑफ लाइन भी ऐसे देख सकते है।
Instagram reels क्या है ?
Instagram reels एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप instagram में short videos बना सकते हैं। आप instagram में इस फीचर की सहायता से बहुत creative reels बना सकते हैं और साथ ही साथ अपनी short video में आप ऑडियो सोंग्स और कुछ और इफेक्ट्स भी डाल सकते हैं।
Instagram Reel को फ़ोन की gallery में online कैसे Download करे ? | How to download Instagram Reel in Gallery online.
दोस्तों वैसे तो Instagram Reel को डाउनलोड करने के आजकल बहुत सारे App आ गए है, लेकिन हम आपको ये बताना जरुरी समझते है की नई और unknown App का इस्तमाल कम ही करे क्यों की जब भी आप कोई app इनस्टॉल करते है तो आपको फ़ोन की बहुत सरे परमिशन देने होती है , जिससे आपकी प्राइवेसी जाने का खतरा बना रहता है , और बहुत सरे app भी इसलिए बनाये जाते है की आपके मोबाइल में सेव जानकारी चुराई जाये, इससे बचने का एक मात्र तरीका ये है की आप ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तमाल करे जिससे की आपको कोई App डाउनलोड करने की जरुरत न पड़े।
अगर आप गूगल में सर्च करे तो आपको बहुत सरे वेबसाइट मिलेंगे जो Instagram video डाउनलोड करने का ऑप्शन देते है। लईकिन हम जो आपको वेबसाइट के बारे में बता रहे है वो न केवल Reel बल्कि बहुत सरे इंस्टाग्राम फीचर जैसे Reels, Profile, Stories, Audio, Photo, Video, IGTV डाउनलोड करनेका ऑप्शन देते है। साथ ही साथ ये पूरी तरह से सेफ भी है।
Steps:1 Instagram ऐप खोलें, रील वीडियो ढूंढें जिसे आप सहेजना चाहते हैं।
Steps:2 अब रील वीडियो के उस यूआरएल को कॉपी करें, इसके लिए आपको वीडियो में ऊपर बने ३ डॉट में क्लिक करना है। फिर कॉपी यूआरएल वाले उप्शन में क्लिक करना है।
Steps:3 कॉपी किए गए URL को https://instavideosave.net/ टेक्स्टबॉक्स पर पेस्ट करें और “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें।
Steps:4 रील वीडियो डाउनलोड करें
निष्कर्ष
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको instagram रील्स video Download के बारे में इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको instagram reels video download करने का आसान तरीका भी समझ में आया होगा। दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल से जुड़े अपने सुझाव या शिकायत बताना चाहते हैं तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं।
ये भी पढ़े :- Instagram में Reel कैसे बनाये | YouTube video बनाने वाले apps | BH Series Registration Plates क्या है और इसका Registration कैसे करे
How is the COVID situation over there?